व्यंगात्मक क्षणिकाएं......
१:-
वे रिश्वत लेते हुए
पकड़े गए रंगे हाथों
अगले दिन रिश्वत देकर
छुट भी गए लगे हाथों.
२:-
ऊपरी आमदनी का एक हिस्सा
वे अपने सीनियर को खिला रहे हैं
दरअसल वे
जमाने के साथ चल कर
ताल से ताल मिला रहे हैं.
३:-
ये फिल्म वाले भी
क्या "गजब" ढा रहे हैं
पहले लगाई "हथकड़ी"
और किया "गिरफ्तार"
करायी "जेल यात्रा"
और फिर लगवाई "फांसी"
लेकिन अब "आरक्षण" भी दिला रहे हैं.
४:-
नेता से अभिनेता बनने की बात
तब उनके दिमाग में आई
जब चुनाव में उनके
सबसे कमजोर प्रतिद्वंदी ने
उनकी जमानत जब्त करवाई.
५:-
फिल्म की हिरोइन का मूड
तब से अपसेट था
जबसे उसे मालूम हुआ
कि जिसे उसने चुम्बन सीन दिया
वह हीरो नहीं डुप्लीकेट था.
६:-
एक निर्देशक नेताजी को बतौर हीरो
अपनी फिल्म में लाये
लेकिन वे सिर पिटते रह गए
जब नेताजी चुनावी वादे कि तर्ज पर
शाट देने पांच साल बाद आए.
७:-
इंजन चक्की देख के दिया फकीर रोए
साहब बाबू के बिच में फ़ोकट जाए न कोए.
८:-
बाबुल कि दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले
तू बेड पर पड़ी सोती रहे, पति खाना लिए तैयार मिले.......
नीलकमल वैष्णव "अनिश"
नीलकमल जी -
जवाब देंहटाएंसभी क्षणिकाएं एक से बढ़कर एक हैं .बधाई .
@ शिखा जी आपके आगमन की बहुत बहुत शुक्रिया
जवाब देंहटाएं